गाडगे महराज जी की जयंती को लेकर बैठक सम्पन्न।
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :-23 फरवरी 2021 संत गाडगे महाराज जी की जयंती के कार्यक्रम को लेकर गांधी मंदिर महाकाली वार्ड पर बैठक संपन्न हुई जिसमें रजक समाज के सभी गणमान्य लोग एकत्रित हुए सभी की सहमति से निर्णय लिया गया है कि आने वाली 23 फरवरी को संत श्री गाडगे जी महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाना है। सभी रजक समाज के लोगों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में 23 तारीख को गांधी मंदिर पर एकत्रित हो। बैठक में उपस्थित चौधरी दामोदर रजक यशवंत रजक सर मिट्ठू दादा पूरन रजक दिलीप रजक घनश्याम रजक चंद्रशेखर रजक आशीष रजक तुलसीराम रजक अर्जुन रजक राजा राहुल एवं समस्त समाज के लोग उपस्थित रहे।