विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता एवं सामर्थ्य प्रदर्शन का हुआ आयोजन।

भूमिका भास्कर संवाददाता केसली –जनपद शिक्षा केंद्र केसली में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता एवं सामर्थ्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विकास खंड शिक्षा अधिकारी पीके जैन विकासखंड स्रोत समन्वयक राजकुमार दीवान द्वारा मां सरस्वती जी एवं कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मैं ऐसा महसूस नहीं हो रहा था कि यह बच्चे दिव्यांग हैं सभी ने बढ़-चढ़कर अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में 47 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीजीसी श्रीमती शोभना सिरोठिया, बीए्सी देवीसिंह केवट, शरद खरे, बृजेश शुक्ला, बसंत अहिरवार,राजकुमार अहिरवार, एमआरसी अब्दुल हबीब जन शिक्षक लखन सिंह भगवान दास बंसल भगतराम गोविंद विश्वकर्मा वीरेंद्र सोनी हरिशरण सेन अजय मिश्रा एवं शिक्षक अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार भोजन यात्रा भत्ता एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!