भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा मनाया जा रहा है अमृत महोत्सव।

आशीष जैन बंडा – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2022 को भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इसको अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने बताया कि अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम से करेंगे। अमृत महोत्सव के अवसर पर बण्डा नगर में भी भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गाँधी मूर्ती के पास शाम 5:30 बजे एकत्रित होकर गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पैदल मार्च करते हुए जय स्तंभ पर पहुच कर भारत माता की आरती के साथ राष्ट्र गान करेगे एवं 75 दीपक जलाकर इस महोत्सव की शुरुवात करेगें। आप सभी से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस अमृत महोत्सव के शुभारंभ में सहभागी बने।
