धारा 144 का उल्लंघन करने पर तहसीलदार ने सील की 97 दुकानें।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
पिपरिया में लगी धारा 144 के बावजूद दुकानों से सामान बेचने की शिकायतें मिलने पर एसडीएम नितिन टाले के निर्देश पर तहसीलदार राजेश बौरासी ने रविवार सोमवार को पिपरिया नगर की अलग – अलग करीब 97 दुकानों को सील कर दिया प्रशासनिक कार्यवाही से चोरी छुपे दुकानदारी कर रहे लोगों में हड़कंप रहा कोरोना संक्रमण को रोकने उसकी चेन तोड़ने के लिए नगर में जनता कफ्यू लागू है इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर दुकानदारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं । तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया 97 दुकानों को धारा 144 का उल्लंघन करने पर आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है वही 5 दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 का उल्लंघन करने पर मंगलवारा थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया गया है.इसके अलावा 5 मोटर व्हीकल एक्ट के मामले भी थाने में दर्ज हुए हैं । एसडीएम के अनुसार प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।