महराजपुर पुलिस 1 महीने में किसकी नही कर पाई तलाश ? जाने।
प्रवीण पाठक देवरीकला :-सागर जिले के देवरी विधानसभा के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर साहजू के 1 महीने से लापता नाबालिक लड़की को महाराजपुर पुलिस अभी तक तलास नहीं कर पाई, इस बीच पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा रहे हैं। पीड़िता गोमती बाई आदिवासी पति कुंजीलाल आदिवासी निवासी महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर साहजू की रहने वाली है , उसकी 16 साल की लड़की गीता करीब एक महीने से गायब है लापता बेटी को खोजने में महाराजपुर पुलिस अभी तक सुराग नहीं ढूंढ पाई है।लेकिन इस घटना ने परिवार की चिंता बढ़ा दी है ।पीड़ित परिवार ने थाना महाराजपुर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि में ग्राम समनापुर साहजू में रहता हूं मजदूरी करता हूं मेरे तीन लड़के दो लड़कियां हैं दो लड़के और बड़ी लड़की की शादी हो गई है एक लड़का एवं एक लड़की की शादी नहीं हुई है दिनांक 20.4.23 को बाजार का दिन होने से अपनी पत्नी गोमती वाई व लड़की गीता के साथ महाराजपुर बाजार करने पिकअप वाहन से आया था तो मैं पिकअप वाहन पर था और मेरी पत्नी वह लड़की गीता बाजार करने लगी तो शाम करीब 7:00 बजे मेरी पत्नी गोमती बाजार करके पिकअप वाहन के पास आई और मुझसे बोली कि लड़की गीता नहीं आई क्या बाजार से मुझसे पिकअप पर जाने की कहकर आई थी तो मैंने कहा कि गीता नहीं आई तो मैं अपनी पत्नी के साथ लड़की गीता को बाजार एवं महाराजपुर में तलाश करने लगा, पर लड़की गीता नहीं मिली उसके बाद मैंने अपनी लड़की गीता को आस-पास के गांव में एवं रिश्तेदारों में पता किया पर गीता का कोई पता नहीं चला मेरी लड़की की उम्र करीब 16 साल है ऊंचाई 5 फ़ुट 4 इंच रंग गेंहुआ चेहरा गोल नीले कलर का सलवार सूट व लाल चुनरी सफेद कलर की चप्पल पहने हैं मुझे संदेह है कि मेरी लड़की गीता आदिवासी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है ।इसी प्रकार पीड़ित परिवार लड़की की मां गोमती वाई पति कुंजीलाल के बताए अनुसार पता चला है कि मेरी बेटी अपने जीजा के यहां देवरी कटंगी गई थी और जो लड़का मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है वह लड़का वहीं का रहने वाला है हम लोगों को पूरा यकीन है वही लड़का मेरी लड़की को भगा ले गया है । इसी मामले को लेकर हम लोगों ने 181 को शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस द्वारा 181 की शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया गया ,और हम लोगों ने पुलिस अधीक्षक महोदय सागर को भी लिखित शिकायत की है । गोमती बाई का कहना है कि हम लोग पुलिस प्रशासन से यही चाहते हैं कि हमारी बच्ची को जल्द से जल्द अपने घर वापस ढूंढ के लाए।
इनका कहना
एफ.आई.आर दर्ज है उस पर उसकी सिनाख्त कर रहे हैं । मोबाइल नंबर बंद है उसका ,और वह ड्राइवरी का कार्य करता है उसकी परफेक्ट लोकेशन नहीं मिल पा रही है । कोई सुराग मिल जाए फिर आगे कार्रवाई करते हैं ।
सतेंद्र भदौरिया
थाना प्रभारी महाराजपुर जिला सागर