अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इकाई बनखेड़ी ने सोपा ज्ञापन।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बनखेड़ी ने माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी म.प्र शासन को
तहसीलदार महोदय के द्वारा ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में लेख है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न गंभीर परिस्थितियां जिसमें अभिभावक एवं छात्रों की आर्थिक स्थिति चिंताजनक है, अतः छात्र हितो को ध्यान मे रखते हुए अभाविप इकाई बनखेड़ी नर्मदापुर आपसे मांग करती है कि सभी प्रकार के परीक्षा शुल्क तत्काल प्रभाव से माफ कि जाएं ।ज्ञापन नायाब तहसीलदार महोदया जी को सौंपा !ज्ञापन में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इकाई बनखेड़ी नगर मंत्री लक्ष्मी प्रसाद , रितिक नामदेव, रवि ठाकुर और सत्यम मैहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।