रक्तदान शिविर में सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ – चढ़ कर करें सहयोग : मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह।

सचिन कुमार मिश्रा,पन्ना
पन्ना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट खनिज एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल की वजह से जिले के ब्लड बैंक में खून का भारी अभाव है।जिसकी वजह से प्रदेश के मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रत्येक जिले में ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन बेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसको पन्ना जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एलके तिवारी द्वारा प्रत्येक विकास खंड क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा निरंतर कराया जा रहा है। मगर जागरूकता के अभाव में पन्ना जिले में काफी कम संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की प्रत्येक सोमवार को पन्ना विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ एवं पन्ना शहरी क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसमें समस्त भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के व्यक्ति को जागरूक करके रक्तदान कर पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता अदा करें। इसके साथ ही गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अमानगंज में प्रत्येक मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज एवं प्रत्येक बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर तथा पवई विधानसभा क्षेत्र के पवई में प्रत्येक गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई एवं शाह नगर में प्रत्येक शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संगठन के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिस क्षेत्र में रक्तदान कराना चाहते हैं वहां पर ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन बैन मैं स्वास्थ्य कर्मचारी पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सुरक्षित तरीके से संपन्न करेंगे। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में खून का अभाव कभी नहीं बन सकता है, मगर उसमें सभी पढ़े लिखे जिम्मेदार लोगों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है । जब तक प्रत्येक गांव के लोग स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर जागरूक नहीं होंगे। तब तक खून की कालाबाजारी और खून का अभाव बना रहेगा। इसलिए रक्तदान शिविर में समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य दलों के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी सहभागिता अदा करें।
ताकि पन्ना जिले में खून का पर्याप्त भंडार हो सके और जरूरतमंद कुपोषित बच्चों गर्भवती माताओं को समय पर जिला अस्पताल मैं खून उपलब्ध हो सके।
