संजीत में डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।
राकेश चौहान संजीत ( मंदसौर)
संजीत (मन्दसौर) – देश मे बढती पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों ओर महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर आज संजीत में कांग्रेस और आमजनो ने मिलकर संजीत बस स्टैंड से पेट्रोल पंप तक मोटरसाइकिल को हाथ मे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पेट्रोल पंप के सामने धरना देकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करी। तत्पश्यात महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम नायब तहसीलदार टप्पा संजीत को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेश डांगी, मंडलम अध्यक्ष मांगीलाल डांगी, नगर अध्यक्ष मनोज खिन्दावत, रजाक खां मेव, रशिद मेव, जुल्फिकार मेव, मुबारिक पठान, मेहमूद खां पठान,शरीफ खां मेव,ओमप्रकाश बैरागी,मंगलेश सूर्यवंशी,राधेश्याम जाटव,जगदीश डांगी,हुसेन मेव,सद्दाम खां, खाजू, आमीन खां,शब्बीर, पंकज शर्मा,तंवर लाल भाटी, आत्माराम रायरा, व अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन विजेश राठौर इण्डियन ने किया
उपस्थित रहे कार्यक्रम समाप्ति उपरांत कोविड-19 के चलते असमय दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 5 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई संपूर्ण कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संपन्न किया गया