उमरिया में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड ने मास्क व सेनेटाइजर बांटे।
प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीण कूटा) शाखा उमरिया के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुच कर संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर महोदय को प्रदान किया गया और साथ ही कोतवाली, यातायात थाना कोरोना योद्धा को मास्क और सेनेटाइज़र वितरण किया गया कंपनी के गोपाल रघुवंशी ने कहा कि कोविड के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मी,पुलिसकर्मी व सफाईकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में काम कर है,उनका सम्मान व सुरक्षा हम सब की जबाबदेही है।
मौके पर कंपनी के कर्मचारी वर्तमान रहे क्षेत्र प्रबंधक गोपाल रघुवंशी, शाखा प्रबंधक सुनील वासपे, गजेंद्र पटेल, गुणवत्ता प्रबंधक महेश चोपडे, रोशन साहू उपस्थित रहे।