देवरी में पेट्रोल,डीजल, रसोई गैस, के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन।
प्रवीण पाठक देवरीकलां
देवरी क्षेत्र के कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य सामग्री आदि के बढ़ते दामों के विरोध में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य के पास सिविल लाइन पर स्थित सोनी पेट्रोल पंप पर कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया बढ़ती मँहगाई का शासन के खिलाफ स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया पूर्वमंत्री व क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने बताया कि महंगाई लगातार बढ़ रही है पर सरकार द्वारा महगाई पर ध्यान नही दिया जा रहा है और ना ही महगाई को कम किया जा रहा है देश में अगर पेट्रोल डीजल सबसे ज्यादा महंगा है तो मध्यप्रदेश में है हमारी सरकार से मांग है कि पेट्रोल -डीजल में की गई बेतहाशा वृद्धि को वापस लिया जाए यह बात देवरी विधायक हर्ष यादव एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा निरंतर पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि की जा रही है जनवरी में पेट्रोल 89.46₹ थी जो अब ₹102 हो गया है वही डीजल ₹80 से ₹98 से अधिक हो गया है पृदेश मे लगातार हर वर्ग,के समाज की व गरीबों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती ही जा रहा है वही दूसरी और किसानों की स्थिति भी डोमाडोल दयनीय होती जा रही है देश का अन्यदाता महंगाई से जूझ रहा है महगाई का ऐ मंजर यहीं नहीं थमा तो आगे की स्थिति बहुत ही गंभीर हालत के रूप में हो सकती है व जनता भी महगाई का जबाब दे सकती है जिसमें पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव जनपद अध्यक्ष अंचल आठया, नगर अध्यक्ष संजय बृजपुरिया एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।