जयंत मलैया महावीर मेडीकल काॅलेज के अध्यक्ष बने
भूमिका भास्कर संवाददाता भोपाल। मप्र के पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयंत मलैया जैन समाज द्वारा भोपाल में संचालित महावीर मेडिकल काॅलेज एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। संस्था के निवृतमान अध्यक्ष सनत जैन ने उनका स्वागत किया।
शुक्रवार को मेडीकल काॅलेज परिसर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से जयंत मलैया को अध्यक्ष चुना गया। फिलहाल शेष पदाधिकारी पूर्ववत रहेंगे। मलैया का चयन करने समिति के सदस्य जस्टिस एनके जैन, जस्टिस अभय गोहिल, आरके दिवाकर आईपीएस, देवेन्द्र सिंघई आईएएस, मनोहरलाल टोंग्या, डाॅ. राजेश जैन, राजेश जैन आईएएस, सुनील जैन 501, देवेन्द्र जैन रूचि उपस्थित थे।