आलोट में 500 कार्यकर्ताओं द्वारा क्यों दिए जाएंगे इस्तीफे ? किस नेता ने कहा चल रहा अंधा राज?जाने
मंडल अध्यक्ष से हटाए गए विक्रम आंजना ने कहा, आलोट में चल रहा अंधा राज , हो रही राजनीतिक हत्याएं
आज 500 कार्यकर्ता दे सकते है इस्तीफे
रतलाम। शिरीष सकलेचा
जिले की आलोट विधानसभा में भाजपा की राजनीति उफान पर है । यहां मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना को हटाकर उन्हें जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाकर ठंडे छीटे डालने का क़ाम किया लेकिन विक्रम सिंह ने इस लालीपाप वाले पद को ठुकराते हुए इस्तीफा दे दिया है। यही नही उन्होंने अपनी भड़ास शोशल मीडिया पर भी निकाली। उन्होंने यह कहा—
यह जो खेल चल रहा है यह पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा ।यही खेल गरीब रमेश मालवीय के साथ भी हुआ था। रमेश मालवीय की भी राजनीतिक हत्या कर दी गई और अब मेरी राजनीतिक हत्या हुई है। यह सब जनता देख रही है ।मेरे पीठ पीछे मेरे साथियों ने छुरा घोंपा है।अब इस पार्टी में गरीबों की कोई वक्त नहीं है ।यह पार्टी पंडित दीनदयाल वाली नहीं रही है ।यहां अंधे दृष्टराज्यों का राज्य चल रहा है।
किसानों की लड़ाई लड़ना मुझे महंगी पड़ी है क्योंकि जिन पुलिस वाले को यहां से हटाया मैंने उनके खिलाफ 4 किसानों के शपथ पत्र सहित बयान दर्ज कराएं थे मैं उन्हें सस्पेंड करना चाह रहा था लेकिन इन लोगों ने केवल उनके ट्रांसफर करें उनको सस्पेंड होना था मैं हमेशा किसानों के साथ हूं और रहूंगा।
जिला कार्यकारिणी समिति से मैं इस्तीफा दे रहा हूं नहीं चाहिए ऐसा पद मुझे। जिन पुलिसकर्मियों को हमने सस्पेंड करने की बात कही थी उन्हें सिर्फ ट्रांसफर करके बेवकूफ बनाया गया और वही पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर हम जैसे कार्यकर्ताओं पर तंज कस रहे हैं।
इस तरह की पीड़ा विक्रम सिंह ने खुलकर जाहिर की है। जिसे हल्के में नही लिया जा सकता।
आज देंगे सैकड़ो कार्यकर्ता इस्तीफे—-
विक्रम सिंह आंजना को मंडल अध्यक्ष हटाए जाने के बाद से उनके समर्थकों नाराजगी दिखाई दे रही है। बताया जाता है कि आज आलोट के राम सिंह दरबार में लगभग 500 कार्यकर्ता सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंगे। यदि इस्तीफों की झड़ी लगती है तो यह भाजपा के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। आलोट की राजनीति में जो चल रहा है वह आने वाले समय के लिए काफी खतरनाक साबित होगा । लोगों का कहना है कि आलोट में भाजपा को कांग्रेस नहीं भाजपा को भाजपा ही हराएगी । भाजपा के जिला नेतृत्व को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ।