DAMOH: 17 वर्षो से फरार आरोपी गिरफ्तार।
जितेंद्र राठौर नोहटा – जिले में चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार की रात्रि मैं नोहटा पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के मामले में 17 वर्षों से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी इंद्रपाल पिता राजपाल सिंह गौर 354 3(1) (10) एससी एसटी एक्ट में 17 वर्षों से फरार था। जिसे पुलिस अधीक्षक दमोह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी तेंदूखेड़ा दमोह के निर्देशन में आरोपियों एवं वारंटीयो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 10/10/2020 को 17 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत, प्रधान आर मणि, आर रोहित, सतीश, अरुण, सैनिक राकेश की अहम भूमिका रही।