प्रागीलाल को जीत की मिठाई खिलाने करैरा पहुचे जय जय वकील।
भूमिका भास्कर संवाददाता करैरा / दिनारा – करैरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव की प्रचंड जीत पर दिनारा जनपद सदस्य प्रतिनिधि व सक्रिय कांग्रेस नेता जय जय वकील दिनारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज बुधवार की सुबह करैरा पहुचे और प्रागीलाल जाटव को गले लगाकर सर्व प्रथम जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी एवं माला पहना कर स्वागत किया औऱ जीत की खुशी में जय जय वकील ने विधायक जाटव सहित समस्त कार्यकर्ताओ को मिठाई खिलाई इस दौरान जयजय वकील दिनारा,राघवेंद्र बुंदेला बिलौनी वाले,पूर्व सरपंच सहरया हरिशंकर पाल,शिशुपाल यादव,सक्रीय युवा नेता रामकृष्ण पाल,विवेक यादव,अवतार सिंह सिसौदिया आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।