सुवासरा विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र की जनता ने भाजपा के उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग पर जताया भरोसा।
कमलेश चौहान सीतामऊ /मंदसौर – सुवासरा विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में संपन्न हुई मतगणना के बाद रिटर्निंग ऑफिसर बिहारी सिंह ने भाजपा के हरदीपसिंह डंग को निर्वाचित घोषित किया एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा हरदीप सिंह डंग को कुल 117955 मत प्राप्त हुए, कांग्रेस के राकेश पाटीदार को 88515, शंकरलाल चौहान बसपा को 2223, मत प्राप्त हुए शिवसेना के संदीप राजगुरु को 2051, जनशक्ति पार्टी के हरिश शर्मा 402, निर्दलीय हरिहर मुरलीधर 414, निर्दलीय शकील मंसूरी 430, निर्दलीय शेख अफजर बंगाली 1317, निर्दलीय सरदार सिंह सिसोदिया 1548 , नोटा को 1769 मत प्राप्त हुए, भारती जनता पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग 29440 मतो से विजय घोषित किए गए!