सतत् विकास लक्ष्य 2030 अंतर्गत चिन्हांकित प्रमुख विषयों एवं उनसे संबंधित शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में स्वयंसेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका: के के. मिश्रा
आशीष जैन सागर/7354469594 – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया जिसमें जिले के सभी विकासखंड की नवांकुर संस्थाओं ने सहभागिता की। बैठक में संभाग समन्वयक दिनेश उमरैया द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ की गई। इस दौरान केके मिश्रा जिला समन्वयक द्वारा अब तक नवांकुर संस्था के कार्यों के प्रगति प्रतिवेदन, कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण, भावी कार्ययोजना, सतत् विकास लक्ष्य 2030 अंतर्गत चिन्हांकित प्रमुख विषयों एवं उनसे संबंधित शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार मूल्यांकन एवं अनुश्रवण तथा सामाजिक अंकेक्षण , नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन, सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने हेतु कार्ययोजना के निर्माण, प्रशिक्षण की आवश्यकता का आंकलन तथा स्थानीय महत्व के विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत परामर्श दाताओं द्वारा सेक्टर के अंतर्गत किए गए कार्यों एवं अब तक किए गए असाइनमेंट इत्यादि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड में चयनित आदर्श ग्राम के संबंध में एवं उन में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया इस दौरान विकासखंड समन्वयक संजय शर्मा, जय सिंह ठाकुर, सुमन सिंह, ज्योति मिश्रा, धर्म नारायण नाडीवाल, जीवन प्रसाद तिवारी एवं जिले से आए समस्त नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं मेंटर उपस्थित रहे।