मयंक जैन जबेरा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपर कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।इस दौरान उन्होंने आइसोलेसन बार्ड का निरीक्षण किया।अपर कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने अस्पताल पहुचकर प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण कर सीबीएमओ डॉ डीके राय से कोरोना से बचाव एव इलाज हेतु आवश्यक जानकारी हासिल कर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद श्री मिश्रा अस्पताल के पीछे मिडिल स्कूल में बने आइसोलेशन वार्ड भी पहुचे।जहा उपस्थित डॉक्टरों से आवश्यक जानकारी एकत्रित की। वही आइसोलेशन वार्ड में रुकने वाले मरीजो को भोजन एव वार्ड में बिजली की उपलब्धता,सुनिश्चित कराने तहसीलदार अरविंद यादव को निर्देशित किया।सीबीएमओ डॉ डीके राय ने अपर कलेक्टर के समक्ष आयुष डॉक्टरों की कमी सबंधी बात रखी तो अपर कलेक्टर ने शीघ्र आयुष डॉक्टर एव नर्सिंग स्टाफ की पदस्थापना का आश्वासन दिया।