जबेरा के वरिष्ठ अधिवक्ता एम एल राय ने बेटे के जन्म दिवस पर मरीजो को कराया भोजन

मयंक जैन जबेरा

Loading

जबेरा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को भोजन के पैकिट वितरित किये गये

मयंक जैन जबेरा – बैश्विक महामारी कोरोना बायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर दुनिया परेसान है।बही जनता की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन लगतार जारी है ।बही लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है। बड़े बड़े कार्यक्रम रद्दद कर दिए गए है। बही लोग भीड़ भाड़ बाले इलाके में जाने से कतरा रहे ही है । इस प्रकार का माहौल देखकर नगर के बरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता एम एल राय एवं बिधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मति अंजना राय ने अपने बड़े सुपुत्र आदित्य राय के जन्म दिवस के कार्यक्रम को रद्दद कर दिया। एवं संमाज सेवा का उत्कृष्ठ उदारहण प्रस्तुत करते हुए कोरोना संक्रमण से लड़ रहे युद्धओ का सम्मान लॉक डाउन से परेशान मजदूरो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजो को भोजन के पैकिट वितरित कर सुपुत्र आदित्य का जन्म दिन यादगार बनाया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रूपेश सेन,समाजसेवी संतोष तिवारी ,जल उपभोक्ता समिति अध्यक्ष दास्सु ठाकुर ,अनमोल राय ,दीपक सेन ,मोहित राय ,विवेक रंजन दुबे ,मयंक जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर बीमारी से लड़ रहे डॉक्टरो ,नर्सो ,सफाई कर्मियों एबम मरीजो ,एबम उनके परिवार जनों एवं पुलिस थाना पहुचकर थाना प्रभारी दीपक खत्री की उपस्थिति में थाना स्टाप एबम नगर रक्षा समिति के सदस्यो को भोजन के पैकिट बितरित किये।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!