देवरी में गरीब और जरूरतमंद दिव्यांगजन को घर घर पहुंचकर बांट रहे माक्स ,सेनेटाईज,और राशन।

प्रवीण पाठक देवरीकला

Loading

प्रवीण पाठक देवरीकला

प्रवीण पाठक देवरीकला – देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर में समाजसेवी संगठन द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है।फिलहाल लॉकडाउन को बडा कर 17 तारीख कर दी गई है और इस का सबसे ज्यादा असर गरीब लोगों पर पड़ा है। और कई गरीब लोग ऐसे हैं, जिनके पास माक्स खरीदने के लिए भी पैसे नहीं है। आज माँ नर्मदा समिति एवं देवरी समाजसेवियों द्वारा घर घर जाकर दिव्यांग बच्चों को माक्स ,सेनेटाईजर सहित राशन सामग्री बांटी गई।दिव्यांग बच्चों के घर जाकर बच्चों को एवं परिवार के सभी सदस्यों को जाकर माक्स और लाइफवॉय साबुन वितरण किए,एवं उन्हें लगातार हाथ धोकर खाना खाने,सोसल डिस्टेंस का पालन करने एवं अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई।सामग्री को बटवाने में प्रदीप जोशी,अरुण दुबे,मयंक दुबे,सतेन्द्र बडकुल,संजय रेजा,रिंकु राय, आदि द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!