विधायक चेतन काश्यप की खामोशी को दादा ने बताया किसी साजिश का हिस्सा
मामला 150 करोड़ के भ्रष्टाचार का
शिरीष सकलेचा। रतलाम
सीवरेज ठेकेदार ने मार्च 2022 में कार्य पूर्ण दिखाकर पूरा भुगतान प्राप्त कर लिया , जबकि उस वक्त तक मात्र 22778 मकानो को ही फ्रंटलाइन से जोड़ने का कार्य किया था ,आज भी कई मोहल्ले मे फ्रन्टलाइन से जोडना बाकी है । सीवरेज के इस प्रोजेक्ट मे 150 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है तथा सत्ता तथा प्रशासन की इसमें जमकर भागीदारी है । यह आरोप प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा आरोप पत्र समिति के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने लगाया ।
सकलेचा ने कहा कि सीवरेज ठेकेदार को मकानों के पाइप को सीवर लाइन के लिए बनाए चेंबर में छोड़ना था तथा इसके लिए उसे प्रति मकान ₹3000 तथा प्रति चेम्बर ₹5500 का भुगतान किया गया है । लेकिन उसके बाद भी उसने कई मोहल्लों में , सायर चबूतरा , सुदगुदडी मार्ग, चांदनी चौक आदि मे मकानों के सीवर पाइप को नालियों में छोड़ दिया है । यह अनुबंध के विपरीत है, इससे बीमारियों बढ़ेगी और सीवरेज प्रोजेक्ट का मकसद ही फेल हो जायगा ।
सकलेचा ने कहा कि रतलाम के सीवरेज प्रोजेक्ट में ठेकेदार ने 53273 मकानों के अनुसार बिल बनाकर ₹142 करोड़ का भुगतान प्राप्त किया है ।तथा इसके अतिरिक्त उसे ₹128 करोड़ का अनुदान दिया जाना है । इस प्रकार से कुल मिलाकर इस कार्य के लिए ठेकेदार को ₹270 करोड रुपया प्राप्त होगा । लेकिन उसके बाद भी काम निम्न गुणवत्ता का तथा अनुबंध के विपरित किया जा रहा है । और यह सारी राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है , और इस पर नगर विधायक की खामोशी किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करती है ।
@