नायब तहसीलदार के साथ बड़ावदा में आखिर ऐसा क्या हुआ ? जाने
नायब तहसीलदार व प्रभारी सीएमओ के साथ शासकीय कार्य में बाधा करने का मामला आया सामने, एक आरोपी गिरफ्तार
आज कलेक्टर से मिलेंगे नायब तहसीलदार सफाईकर्मी नही आये काम पर
बड़ावदा। शिरीष सकलेचा
गुरुवार दोपहर को बड़ावदी फंटे पर एक होटल पर नायब तहसील व अन्य कर्मचारी के साथ मारपीट व शाशकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला सामने आया है। नायब तहसीलदार और नपा प्रभारी सीएमओ मृगेन्द्र सिसोदिया ने पुलिस थाने पर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।उसके बाद टीआई दर्शना मुजाल्दे घटनास्थल पर पहुंची एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने विनोद अमर ,विक्रम अमर, दीपक विनोद बड़ावदी के खिलाफ भादवी की धारा 353, 332, 323, 294 506 .34 की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नायब तहसीलदार सिसोदिया ने पुलिस को बताया कि मैं एवं नगर परिषद की टीम अपने शासकीय कार्य स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जागरूकता एवं चालानी कार्यवाही के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु बड़ावदी फंटे पर दल मंगल चंद भार्गव बड़ावदा पटवारी राधेश्याम गरवाल हल्का पटवारी तथा नगर परिषद बड़ावदा के कर्मचारियों को सूचना मिली की बड़ावदी पर रेस्टोरेंट की दुकान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक की पन्नी में खाद्य पदार्थ गंदगी की करते हुए बेच रहा है। सूचना पर दल के साथ रेस्टोरेंट की दुकान पर पहुंचे मैंने संचालक से कहा कि तुमने दुकान पर डस्टबिन और कूड़ा दान नहीं रख कर रोड तक गंदगी फैला रखी है और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हो जो प्रतिबंधित है जिसके लिए तुम्हारा चालान बनेगा और मेरे द्वारा उसकी दुकान में रखी सिंगल यूज प्लास्टिक की पन्नि जब्बत करने लगा ।इतने में वह भड़क गया मेरे हाथ से रसीद कट्टा छीन कर कुछ रसीद फाड़ दी तभी दुकान पर काम कर रहा उसका भाई भी आ गया एवं गाली गलौज की हमने काफी समझाया तो विनोद ने मेरे शर्ट फाड़ दिया ,गाली गलौच मारपीट भी की। मैंने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। टीआई ने बताया कि विनोद की गिरफ्तारी हो चुकी है अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले को लेकर जिले भर के नायब तहसीलदार कलेक्टर से मिलेंगे ।उधर नगर परिषद सफाई कर्मचारी आज काम पर नहीं आए जिससे सफाई नहीं हुई ।
व्यापारियों ने की मीटिंग–
बुधवार को भी नगर परिषद टीम ने नायब तहसीलदार के साथ कोई दुकानों पर चालानी कार्यवाही की थी जिससे व्यापारियों में नाराजगी देखी गई थी गुरुवार रात को किराना व्यापारियों ने इसी विषय को लेकर मीटिंग की। बताया जाता है कि किराना व्यापारी आज एसडीएम से मिलेंगे।