मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जयसिंहनगर की बैठक में क्या हुये निर्णय ! जाने।
जयसिंहनगर से राजकुमार यादव की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जयसिंहनगर ब्लॉक इकाई की नवीन कार्यकारिणी हुई घोषित
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभाग शहडोल के संभागाध्यक्ष राहुल सिंह राणा के निर्देशन, जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी के मार्गदर्शन एवम् जिला पदाधिकारी राकेश अग्निहोत्री व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार 12 मई को स्थानीय विश्रामगृह में ब्लॉक इकाई जयसिंहनगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणारखें
ई ।
नवीन कार्यकारिणी कुछ इस प्रकार है
राकेश गुप्ता (ब्लॉक अध्यक्ष) पूर्ववत् , बृजकिशोर तिवारी (नगर अध्यक्ष), सुनील कुमार द्विवेदी व राजकुमार तिवारी उपाध्यक्ष, दीपक कुमार गर्ग (महासचिव) , सीतेंद्र कुमार पयासी (सचिव), राजकुमार यादव (कोषाध्यक्ष) पूर्ववत्, शरद मिश्रा व रितिक गौतम सह सचिव जबकि मनोज कुमार शुक्ला, हिमांशु गुप्ता, आनंद जायसवाल, रवि द्विवेदी, राजेश पाण्डेय, निखिल राव, दीपनारायण शुक्ला व भागीरथी केवट समस्त सदस्य श्रमजीवी पत्रकार संघ के रूप में नयी कार्यकारिणी की घोषणा हुई ।
संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करें सभी सदस्य- राकेश अग्निहोत्री
बैठक में उपस्थित जिला पदाधिकारी राकेश अग्निहोत्री ने नवीन पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संदेश दिया
संगठन द्वारा दिए गये दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करें साथ ही आम जन के हित में काम करें।-
राकेश गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष
अपने आस-पास हो रही जन सुविधओं में कमी पर कार्य करें जैसे पानी की परेशानियों का जल्द सामाधान करायें, तथा जनता की ऐसी समस्त समस्याओं को शासन – प्रशासन के समक्ष रखें
बृजकिशोर तिवारी नगर अध्यक्ष