सागर: देर रात फरियादी युवक को आरोपी ने लगाई आग, अस्पताल में मचा हड़कंप।
भूमिका भास्कर न्यूज सागर, मध्यप्रदेश।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कम होते स्तर के साथ जहां प्रदेश में कई जिले अनलॉक होने लगे हैं वहीं, दूसरी ओर संकट की स्थिति में आपराधिक जगत से अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही जिले के अस्पताल परिसर से बड़ा मामला सामने आया है जहां मारपीट में घायल फरियादी युवक को आरोपी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मौके पर मौजूद डॉक्टर व नर्सों ने आग को बुझाकर युवक की जान बचाई।
क्या है पूरा मामला।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जिला सागर के जिला अस्पताल से सामने आया है जहां काकागंज निवासी दामोदर कोरी और पुरव्याउ टौरी निवासी मिलन माचे रजक के बीच रंजिश चल रही थी इसे लेकर विवाद भड़का और मारपीट हुई। जहां दामोदर ने पुलिस थाने में शिकायत की। फरियादी दामोदर को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। बताया जा रहा है कि, दामोदर अस्पताल परिसर की गैलरी में खड़ा था। इसी दौरान आरोपी मिलन पहुंचा। आरोपी कुछ देर पिलर के पास खड़ा हुआ और आगे बढ़ गया और पेट्रोल की बोतल निकाली। डस्टबिन में पड़े कागज को निकाला और उसमें आग लगाई। आरोपी मौके से भागने में कामयाब हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार।
इस संबंध में ,गोपालगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, पूरा घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।