सड़क में घूम रहे आवारा पशुओं को गाँव की गौशालाओं में किया जायेगा संरक्षित।
जयसिंहनगर – राजकुमार यादव
शहडोल जिले के जयसिंहनगर तहसील में स्थित बस स्टैण्ड सहित आस-पास के क्षेत्र में सड़क के किनारे घूम रहे आवारा पशुओं को अब कौआसरई में बने गौशाला में संरक्षित किया जायेगा तहसीलदार जयसिंहनगर श्री दीपक कुमार पटेल जी ने नगरपालिका जयसिंहनगर को अवगत कराते हुए कहा है कि जो भी आवारा पशु सड़क पर घूमते दिखायी देते हैं जिनसे कई प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका होती है ऐसे सभी पशुओं को कौआसरई में स्थित गौशाला में संरक्षित किया जाये।