Gold Price 12 October : घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दाम बढ़े, जानिये आज के भाव
Gold Price 12 October : घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में सोमवार सुबह बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदे के सोने की कीमत 0.52 फीसद या 262 रुपये की तेजी के साथ 51,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। सोने की वैश्विक वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह बढ़ोतरी देखने को मिली। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की बात करें, तो इसकी कीमतों में सोमवार सुबह बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 1.68 फीसद या 0.42 डॉलर की बढ़त के साथ 25.53 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.98 फीसद या 0.25 डॉलर की बढ़त के साथ 25.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 1.33 फीसद या 834 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 63,718 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी।
वैश्विक बाजार में भी चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में सोमवार सुबह बढ़त देखी गई। सोमवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.45 फीसद या 8.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1,934.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.06 फीसद या 1.22 डॉलर की गिरावट के साथ 1,929.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
सोना 500 रुपये महंगा, चांदी 1300 रुपये उछली
अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को फिर से बढ़ोतरी हो गई। गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सोना 500 रुपये महंगा हो गया और चांदी की कीमत में 1300 रुपये का उछाल आया। सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 52,500 रुपये और चांदी प्रति किलो 62,300 रुपये हो गई। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी दिनों में मांग बढ़ने पर इनकी कीमतों में और तेजी आएगी। अभी फिर भी कीमती धातुओं के दामों में थोड़ी कमी है, इसलिए खरीदारी के लिए यह अच्छा समय कहा जा सकता है। इन दिनों ब्रांडेड कंपनियों के साथ ही स्थानीय सराफा कारोबारी भी त्योहारी सीजन को लेकर रणनीति बना रहे हैं। साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां भी अपनी नीतियों में बदलाव कर रही हैं।