मीनेष क्राँति सेना द्वारा संगठन समिति के गाँवो के मुख्य मार्ग पर संगठन के बोर्ड स्थापित किये गए।
समाज के सभी गाँवो में किया जा रहा है। मीनेष क्राँति सेना का विस्तार
सतीश वैष्णव राजगढ़ – मीनेष क्रांति सेना संगठन द्वारा संगठन के विस्तार हेतु एवं संगठन को मजबूत कर समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने समाज को एक करने समाज को दहेज मुक्त बनाने गांव गांव जाकर समिति बनाकर संगठन के बोर्ड मुख्य जोड़ पर स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पर जामुनिया गणेश व झाड़ला के मुख्य मार्ग पर पूजन पाठ कर बोर्ड स्थापित किए गए। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ जन व दोनों के गाँव से समाज के व्यक्तियो ने बड़चड़ कर भाग लिया। जिसमे में मीनेष क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष रामनिवास मीणा, जिला महामंत्री डॉ रविंद्र मीणा कुरावर, जिला प्रभारी भारत सिंह मीणा, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश मीणा, संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक सदस्य श्री रामबाबू मीणा, श्री मानसिंह मीणा पूर्व सरपंच कोटरी, श्री ओमप्रकाश मंडल महामंत्री, श्री हेमंत मीणा, श्रीमती रेखा नवल सिंह पचवारिया, ग्राम समिति से दीपक मीणा, अजय मीणा, सत्यनारायण मीणा, रामलखन मीणा, रवि मीणा, राहुल मीणा, नीरज मीणा, गोपाल मीणा, राजनारायण मीणा, विजय मीणा, प्रीतम मीणा, विशाल मीणा, हिरदेश मीणा, अरुण मीणा, अशोक मीणा, राजू मीणा व समाज के नवयुवक कार्यकर्ता अधिक सँख्या मे शामिल हुए।