पन्ना जिले में मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर हुआ प्रदर्शन

सचिन मिश्रा पन्ना – म.प्र सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर पन्ना जिले में सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन गर्ग के नेतृत्व में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा हे तीन मागो को लेकर 1-सहकारी समितियों के सभी कर्मचारियों को म.प्र के कर्मचारियों की तरह वेतन बीमा एवं अन्य सुबिधा दी जये 2-उपार्जन कार्य का कमीशन को कई वर्षों से भुगतान नही किया गया है उसे किया जये 3- पी .डी.एस में कटा गया राशन बापश किया जाये ,कमीशन का भुगतान किया जाये, जो प्रशासन द्वारा मामले दर्ज किये गये है उन्हें वापस लिया जाए
सहकारी समिति कर्मचारी संघ के साथ अन्य संगठन जैसे की म.प्र पटवारी संगठन,म.प्र पंचायत सचिव संगठन, ने भी सहयोग देने की बात कही है जिससे की शासन बटवारे की नीति न अपना सके
