देवरी में अधिकारी व कर्मचारीयो का हुआ स्वास्थ परीक्षण

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ

Loading

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – कोरोना जैसी महामारी से लडने लगातार 24 घण्टे ड्यूटी कर सेवाये दे रहे अधिकारी व कर्मचारीयो का शनिवार को नगरपालिका चौराहा पर स्वास्थ परीक्षण हुआ । अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र पटेल, तहसीलदार कुलदीप पारासर ,नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तव,जनपद पंचायत सी .ई .ओ . हेमेन्द्र गोविल ,थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ,बी ए सी अरुण दुबे ,संदीप पाठक व सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण जो लगातार ड्यूटी कर रहे है व इन्ही अधिकारी गणो की नगर के प्रति जनसेवा देखने भी मिल रही है । देवरी नगर मै मध्यम वर्ग गरीब विकलांग लाचार वर्ग के लोगो को भोजन अनाज राशन तथा फेस मास्क सेनेटाइजर बितरित किये जा रहे है । स्वंय की जान को खतरे मै डालकर जनता की सुरक्षा के लिये सेवाये दे रहे सभी अधिकारीयो कर्मचारियो का देवरी नगर पालिका चौराहा पर स्वास्थ परीक्षण डॉक्टर एम के जैन द्वारा किया गया स्वास्थ परीक्षण में सभी कर्मचारीयो ने परीक्षण कराया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!