आशीष जैन सागर – विधानसभा क्षेत्र बंडा को अतिरिक्त आर्थिक सहायता जारी करने के संबंध में बंडा विधायक तरवर सिह लोधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है । पत्र में लेख कि सागर जिला एक पिछड़ा और कृषि आधारित जिला है जिसमें सागर जिला के अंतर्गत बंडा विधानसभा क्षेत्र जो भी अधिकांश कमजोर कृषक भूमि एवं पथरीली भूमि के लिए जाना जाता है । बंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली बड़ी आबादी के लिए कोई उद्योग या कारखाना विगत 15 वर्षों से स्थापित नहीं किया गया है । यहां की आबादी को मजदूरी करने के लिए अधिकांश बड़े शहरों की ओर पलायन करना पड़ता है। वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण जिले के हजारों मजदूर वापस अपने घरों को आ गये हैं एक और उनकी सुरक्षा का दायित्व जहां सरकार के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधियों का है वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र की जनता की गरीबी और आर्थिक समानता को दूर करने के लिए एक अतिरिक्त आर्थिक राहत राशि विधानसभा के लिए जारी करना अत्यंत आवश्यक है अतः मेरे द्वारा लिखी गये इस पत्र के साथ उम्मीद है कि आप विधानसभा क्षेत्र बंडा को अतिरिक्त आर्थिक सहायता जारी करने वाले इस जन हितेषी निर्णय को तत्काल लागू करवाएंगे एवं कर्ज माफी की किस्त भी किसानों के बैक खातो में जमा कराएंगे ।