सागर विधायक शैलेंद्र जैन पहुचे दिल्ली , नवीन मध्यप्रदेश भवन का किया निरीक्षण।

भूमिका भास्कर न्यूज नई दिल्ली


नई दिल्ली।मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा एवं सत्कार समिति के सभापति सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने म प्र विधानसभा के सभापति माननीय गिरीश गौतम जी के निर्देश पर देश की राजधानी दिल्ली में बन रहे मध्य प्रदेश के नए भवन का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और उसकी गुणवत्ता की जांच की विधायक जैन ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में मध्यप्रदेश के 2 भवन है जिनमे काफी सीमित कमरें है जिससे म प्र से आने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है इस संबंध में तत्कालीन विदेश मंत्री स्व श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए 2 देशों की एम्बेसी को आवंटित यह स्थान कैंसिल कराकर मध्य प्रदेश भवन के निर्माण के लिए उपलब्ध कराया था जिसमे यह 150 करोड़ की लागत का भवन निर्माण हो रहा है।
दिल्ली की महत्वपूर्ण चाणक्यपुरी क्षेत्र में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम द्वारा लगभग डेढ़ एकड़ (25000 स्क्वायर मीटर) क्षेत्र में इस भवन का निर्माण होने जा रहा है कहा कि अभी मध्य प्रदेश के पास दो महत्वपूर्ण भवन है एक चाणक्यपुरी स्थित मध्य प्रदेश भवन और दूसरा वसंत कुंज स्थित मध्यांचल यह तीसरा महत्वपूर्ण भवन होगा।

       अधिकारियों ने बताया कि हमारा प्रयास इस कार्य को नवंबर माह तक पूर्ण करने का है परंतु अधिकतम मार्च 22 के पूर्व हम इसे पूर्ण कर सुपुर्द कर देंगे।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ इंजीनियर आर के मिश्रा,पुनीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!