राय महासभा ने सामूहिक भोज का बहिष्कार किया
भूमिका भास्कर न्यूज बंडा
कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव के कारण राय महासभा ने शादी विवाह में सार्वजनिक भोज का बहिष्कार किया है ज्ञात हो कि गत दिवस श्री अनिल राय शिक्षक के निवास पर आयोजित बैठक में उक्त निर्णय सर्वसम्मति से राय महासभा ने पारित किया।बैठक में श्री बृजेश राय शिक्षक ने कहा कि इस विपत्ति के समय में समाज को एकजुट रहकर संक्षिप्त में विवाह की रस्में अदा करनी चाहिए जिससे समाज में भय का वातावरण ना रहे।बैठक को संबोधित करते हुए राय महासभा के अध्यक्ष श्री डी सी राय ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए छोटे रूप में कार्यक्रम करने को प्रेरित किया।बैठक में प्रमुख रूप से राय महासभा के अध्यक्ष श्री डी सी राय, संरक्षक पूरनलाल राय, उपाध्यक्ष अनिल राय,सचिव जितेंद्र राय, महामंत्री अमित राय, राजेश राय,सत्येंद्र राय चौका,संतोष राय, हीरालाल राय,महेंद्र,खेमचंद रायआदि शामिल थे।