जन साहस संस्था के द्वारा किशोरी बालिका कार्यक्रम संचालित।

सचिन कुमार मिश्रा पन्ना

विगत 5 वर्षो से पन्ना जिले मे किया जा रहा है जिसमे कार्यक्रम के माध्यम से सर्वावयर परिवारों को शिक्षा सपोर्ट राशन सुपोर्ट व कानूनी मदद करने का काम किया जा रहा है। दिनाँक 11/06/2021को 4 सर्वाइवर परिवारों को किराना दुकान का वितरण किया गया जिसमे लगभग एक परिवार को 25000 का किराना समान दिया गया ता की सर्वाइवर परिवार अपने जीवन यापन अच्छे से कर सके। गुनोर ब्लाक में 2 परिवार, पवई ब्लाक 1 परिवार, अजयगढ़ ब्लाक में 1 परिवार को किराना दुकान दिया गया वितरण मे किशोरी बालिका कार्यक्रम जिला समन्वयक कल्लू लाल अहिरवार क्रांति चौधरी विजय अहिरवार रामनारायण लोधी पन्ना सेंटर इंचार्ज मईयादीन चौधरी व पवन वर्मा टीम के माध्यम से किराना दुकान वितरण मे शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!