संभायुक्त बी चंद्रशेखर ने किया ग्रामीण क्षेत्रो के अस्पतालो का निरीक्षण, योजनाओं की ली जानकारी।
राहुल उपाध्याय कटनी
कटनी । संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर ने ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़, उप स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारा, उप स्वास्थ्य केन्द्र स्लीमनाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी मौजूद रहे।. कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश भी संभागायुक्त ने दिए। उन्होने कहा कि हमें अपने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करना है। उन्होने जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी के उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के लिए बनाई गई कार्ययोजना का भी अवलोकन किया और उसके अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित भी किया।
सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में पूर्व से संचालित लैब को कोविड के मद्देनजर संचालित करने के निर्देश संभागायुक्त ने दिए। उन्होने कहा कि यह बेहद जरुरी है कि प्राथमिक स्तर पर सही समय में मरीजों की जांच हो पाए। सही जांच के आधार पर ही सही उपचार किया जा सकता है। विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर्स को रखने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करने के निर्देश उन्होंने ने दिए। उन्होने कोविड वॉर्ड, एनआरसी सहित लैब का निरीक्षण किया।
एनआरसी में दाखिल बच्चों के परिजनों से संभागायुक्त ने चर्चा की। उनका फीडबैक लिया और बच्चों के बेहतर देखभाल की समझाईश भी दी। कन्हवारा स्वास्थ्य केन्द्र में जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुरुप ऑक्सीजन बैड बढ़ाने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। उन्होने कहा कि अस्पताल में एक्सरे एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उपचार के लिए आई हुई महिलाओं से संवाद भी उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने किया और उनसे फीडबैक लिया। उप स्वास्थ्य केन्द्र स्लीमनाबाद में भी व्यवस्थाएं कमिश्नर ने देखीं।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सईओ जगदीश चन्द्र गोमे, अपर कलेक्टर रोहित सिसोनिया, सहायक कलेक्टर अंजलि रमेश, एएसपी संदीप मिश्रा, सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुढि़या सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।