थाना प्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम लॉक डाउन में अवैध कटान करने वालो पर लगा रही लगाम।

मो.आरिश की रिपोर्ट

बुढ़ाना पुलिस ने नफीस से पच्चीस किलो मीट “भैस” व कटान के उपकरण बरामद कर भेजा जेल

मुजफ्फरनगर।थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल एक कुशल एवं कर्त्वयपरायण अधिकारी हैं इनका काम करने का तरीका सेवा भाव से भरा हुआ है और अवैध कटान व गौकशी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही समय समय पर करते रहते है।

तथा इनका पूरा प्रयास रहता हैं कि क्षेत्र में घटित घटना को तत्काल खोलकर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।

बुढ़ाना थाना प्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम अपनी कार्यप्रणाली का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आज भी अवैध पशु कटान करने वाले को मय उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।यही इनकी एक अच्छी एवं बेहतरीन पुलिसिंग भी मानी जाती है।
आज भी बुढ़ाना थानाप्रभारी एम एस गिल वे उनकी टीम ने लॉक डाउन लगने बल्कि बावजूद भी अवैध पशु कटान करने वाले को जेल की सींखचों के पीछे भेजा हैं।बुढ़ाना थानाप्रभारी एम एस गिल के नेट्रीव में एस आई अनिल कुमार तोमर व कॉस्टेबल तेजेन्द्र धामा, कॉस्टेबल अनिल कुमार, कॉस्टेबल विनय कुमार व कॉस्टेबल सुधीर कुमार ने लुहसाना रोड से अभि0 नफीस पुत्र मजीद नि0 मौ0 लुहसाना रोड कैतवाली मस्जिद कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर को 25 किलोग्राम मीट(भैस),
ईलैक्ट्रिक तराजू , लकडी गुटका,चाकू मीट काटने, 02,एक चापट सहित उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया पकड़े गये आरोपी का
नफीस पुत्र मजीद निवासी लुहसाना रोड केतवाली मस्जिद कस्बा बुढ़ाना थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर बताया जा रहा हैं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!