खतौली पुलिस का मानवीय चेहरा,सोशल मीडिया की मदद से खोई हुई मासूम बच्ची को परिवार से मिलवाया।

मो.आरिश की रिपोर्ट

खतौली थानाप्रभारी यशपाल सिंह व इनकी टीम रचते है इंसानियत की मिसाल

जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता

मुजफ्फरनगर के खतौली पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला जो अपने कर्तव्य निर्वहन करने के साथ ही लोगो की कि हर तरह से मदद कर रहे हैं।
कर्तव्य पथ पर डटी रहने वाली पुलिस को वाहवाही कम ही मिल पाती है!

हालांकि कई बार खाकी के कई कर्तव्यनिष्ठ और सजग पुलिसजन इस धारणा को गलत साबित करते हैं!

वह इंसानियत की ऐसी मिसाल रचते हैं जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता

खतौली थानाप्रभारी यशपाल सिंह व उनकी पुलिस टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्म का फायदा उठाकर एक और ऐसी ही नजीर पेश की है

करीब सुबह 11बजे एक करीब चार साल की बच्ची खतौली क्षेत्र के इस्लामाबाद चौकी भुड़ के आस पास सड़क पर खड़ी मिली जो अपने परिवार का पता भी नही बता पा रही थी तो भुड़ चौकी पुलिस टीम बच्ची को थाने ले आई थानाप्रभारी खतौली यशपाल सिंह ने एक महिला कॉस्टेबल को इस बच्ची की देख रेख की जमीदारी दी जिसपर बच्ची को खाने पीने और उसकी बहुत अच्छे से देखभाल की गई तो वही थानाप्रभारी यशपाल सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची के परिजनों की तलास के लिए फ़ोटो ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल कराई जिसपर कुछ घण्टो बाद ही उक्त बच्ची सिदारा पुत्री वरीस निवासी भुड़ इस्लामाबाद खतौली को जानकारी हुई तो वह ओर उसका परिवार थाने पहुंचा और बच्ची को सकुशल ओर खुशी खुशी खेलते हुए पाया तो परिवार ने थानाप्रभारी खतौली यशपाल सिंह व उनकी टीम का ह्रदय से धन्यवाद दिया और खूब सारी दिल से दुआएं भी दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!