बनवार पंचायत में जनसेवा मित्रों ने कार्यक्रम का किया आयोजन,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया

बनवार– मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीती शाम जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश भर की लाडली बहनों के खातों में 1 हजार रुपये डाले। इस मौके पर जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत बनवार में जनसेवा मित्रो के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान जनसेवा मित्रो द्वारा लाडली बहनों को बताया गया कि सभी के खातों में मुख्यमंत्री द्वारा आज से हर महीने 1 हजार में डाले जायेगे,जिससे की महिलाएं आत्मनिर्भर बने। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने रंगोली बनाकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सरपंच श्रीमती विनीता रानी,जनसेवा मित्र,गगन नामदेव,शुभम पटेल,उत्तम सिंह ठाकुर,प्रतीक्षा जैन,विजय लाल,जितेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनाओ की उपस्थिति रही।