वेतन भुगतान न होने से नाराज़ स्वच्छता कर्मियों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
जयसिंहनगर से राजकुमार यादव की रिपोर्ट
वेतन भुगतान न होने से नाराज़ स्वच्छता कर्मियों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हाल ही में नगर परिषद जयसिंहनगर से मामला प्रकाश में आया है जहाँ सफाई कर्मियों द्वारा आगामी 03 दिवस के भीतर वेतन भुगतान न होने की स्थिति में धरने की चेतावनी दी गयी है।
जयसिंहनगर – स्थानीय नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने मई माह का वेतन भुगतान न होने पर नाराजगी जतायी है । सफाई कर्मियों का कहना है कि हम पूर्ण निष्ठा से नगर परिषद की सफाई का कार्य करते हैं लेकिन वेतन भुगतान समय पर नहीं हो पाता है । सफाई कर्मियों ने सोमवार 12 जून को शिकायत पत्र के माध्यम से मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सूचना दी एवं अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । गौरतलब है कि सफाई कर्मीयों के निष्ठापूर्वक कार्य के कारण ही नगर में स्वच्छता दिखाई देती है लेकिन वेतन का समय पर भुगतान नहीं हो पाता ।
वेतन भुगतान न होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
सफाई कर्मियों का कहना है कि वेतन भुगतान न होने से पारिवारिक अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है जिससे हमें विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । ऐसे में यदि विगत 03 दिवस के भीतर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करने में मजबूर होंगे ।