SAGAR : नगरीय प्रशासन विभाग मिलने के बाद क्या प्राथमिकता रहेगी इस पर बोले केबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ।
आशीष जैन सागर – नगरीय प्रशासन विभाग मिलने के बाद केबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा हैै कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता प्रदेश के विकास की है। नगरी और शहरी क्षेत्रों में जिन चीजों की आवश्यकता है उन्हें पहले किया जाएगा। कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी । प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार स्मार्ट सिटी के कामों में तेजी लाई जाएगी। साथ ही कोई भी गरीब बिना छत के ना रहे यह हमारी प्राथमिकता है और इस सबसे हटके कोरोना संक्रमण काल में लोगों को ज्यादा से ज्यादा कैसे राहत दी जाए यह हमारी प्राथमिकता है।