DAMOH: तेंदूखेड़ा में 18 ग्रामों के ग्रामीणों की नया पुल बनाने की मांग, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी बोले – शीघ्र कराएंगे पुल का निर्माण।

विशाल रजक तेन्दूखेड़ा – बारिश का समय अब शुरू हो चुका है और अब लोगों को इस साल भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि मध्यप्रदेश के दमोह जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा के अंतर्गत से निकले पठाघाट पुल से 18 गांव के लोगों का आवागमन होता है लेकिन इस साल भी आवागमन के दौरान लोगों को अपनी जान दाव पर लगानी पढेगी क्योंकि तेन्दूखेड़ा नगर से 13 किमी दूर अजीतपुर तक बनी प्रधानमंत्री सड़क में जो गौरैया नंदी पर पठाघाट का पुल बना है लेकिन वह जरा सी बारिश होने पर पानी में शीध्र डूब जाता है और इस मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो जाता है लेकिन लोगों की मजबूरी होती है कि उन्हें पुल पर पानी होने के दौरान भी निकलना पड़ता है ऐसा इसलिए क्योंकि कई गांव ऐसे है जिन तक पहुंचने का अन्य कोई मार्ग नहीं है यहां के पुल का निर्माण कुछ वर्षों पहले तात्कालीन विधायक स्व़ रत्नेश सॉलोमन द्वारा विधायक निधि से कराया गया था इस पुल की ऊंचाई महज 6से 7 फिट ही है गौरेया नाला पर बने पठाघाट पुल पर पानी होने से नगर में रहने वाले शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं जिसके कारण स्कूल बारिश के समय अधिकांशतः कम ही जाते हैं वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब तक उच्चस्तरीय पुल स्वीकृति को लेकर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा है इस मार्ग से 18 गांव के लोगों का आना जाना जारी रहता है परन्तु तेज मूसलाधार बारिश होने के दौरान पुल पर पाने आने से लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठहर जाता है कभी कभी तो हालात ये बन जाते हैं और ग्रामीणजन पुल पर पानी होने के बाद भी जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते है
इस मार्ग से इन गांव का टूट जाता है संपर्क
इस पुल से 18 गांव के लोग आवागमन करते हैं जिनमें खामखेड़ा निबोरा अजीतपुर दलपतखेड़ा कछयाई खमरियाकला नन्हीदेवरी निजाम देवरी बुढ़ेला पटी बैलवाड़ा मानपुरा टगरा जवाहरनगर जामुनखेड़ा गुहंची खगोरिया बितली गांव शामिल हैं बताया गया है कि लगभग 30 हजार की आबादी का आवागमन इसी मार्ग से हर रोज होता है लेकिन बरसात के दिनों में मूसलाधार बारिश होने के दौरान उत्क पुल पर पानी आ जाने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है ग्रामीणजनों का कहना है की हर चुनाव में राजनेता हम लोगों के घर वोट मागने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं और अपना आश्वासन भूलकर लग्जरी कारों में घूमते हैं और इस और देखना भूल जाते हैं वहीं इस छोटे पुल पर बड़े पुल के निर्माण को लेकर पूर्व में ज्ञापन भी सौपा गया है लेकिन जिम्मेदारों ने कोई ध्यान देना इस और जरुरी नहीं समझा
जिम्मेदारों ने दिया था भरोसा
जामुनखेड़ा मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण स्वीकृत कराए जाने का भरोसा क्षेत्र के जिम्मेदार राजनेताओं द्वारा चुनाव के समय दिया गया था उन्होंने ग्रामीणो को आश्वस्त किया था कि जामुनखेड़ा मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है लेकिन यहां पर आज तक पुल निर्माण को लेकर अब तक कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किए गए
जिला मुख्यालय को जोड़ता है यह मार्ग
ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के 18 गांव के ग्रामीण इसी मार्ग से रोजाना आवागमन करते हैं क्योंकि यह मार्ग तेन्दूखेड़ा मुख्यालय को जोड़ता है साथ ही सभी गांव के लिये यह सबसे छोटा मार्ग है जिसके कारण सभी लोग इसी मार्ग से ज्यादा आवागमन करते है
क्या कहते हैं ग्रामीण
इस मार्ग से लगभग 18 गांव के लोग आवागमन करते हैं क्योंकि यह मार्ग कई गावों को तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से जोड़ता है तेन्दूखेड़ा मुख्यालय पहुचने के लिए कम दूरी होने के कारण लोग इसी मार्ग से ज्यादा आना जाना करते हैं इसलिए नया पुल जरुरी है
सबलसिंह ठाकुर ग्राम
इस मार्ग से हर दिन किसी ना किसी कार्य को लेकर तेन्दूखेड़ा शहर जाना पड़ता है लेकिन बारिश के समय में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है वर्तमान में पुल की ऊंचाई बेहद कम है ऐसी स्थिति में मूसलाधार बारिश के चलते पुल पर पानी आने से सड़क संपर्क कट जाता है
हुक्म अहिरवार जामुनखेड़ा

श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी
विधायक जबेरा

मंत्री जी से मिलकर शीघ्र पुल निर्माण कराएंगे।
इस संबंध में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी का कहना है कि जब प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी तो मेरे द्वारा विधानसभा में पुल निर्माण हेतु प्रश्न लगाया गया था उसके बाद विधानसभा ध्यानाकर्षण याचिका भी लगाई गई थी अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है मैं माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री जी से मिलकर शीध्र ही पुल निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा
धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक ,जबेरा विधानसभा जिला दमोह मध्यप्रदेश

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!