भूमिका भास्कर जनसरोकार : खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने लिया संज्ञान,वृद्ध को मिला सहारा।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
पन्ना जिले के पवई तहसील के अंतर्गत टुंडा अहिरवार जब दुकान से सामान लेकर घसिट घसिट कर अपने घर जा रहे थे । भूमिका भास्कर न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ सचिन मिश्रा की नजरे वहाँ पहुँची और उन्होंने उसका वीडियो बना लिया गया। भूमिका भास्कर समाचार पत्र, भूमिका भास्कर न्यूज़ के द्वारा सोशल मीडिया में वायरल करने के पश्चात पन्ना जिले के कलेक्टर श्री संजय मिश्रा को अवगत कराया गया । पन्ना के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे एवं जिला कलेक्टर श्री संजय मिश्रा ने तुरंत ही संज्ञान में लेकर वृद्ध की जानकारी मांगी एवं साइकिल प्रदान की जिससे एक वृद्ध को सहारा मिला। शासन के द्वारा ट्राईसाईकिल प्राप्त होने पर वृद्ध ने भूमिका भास्कर समाचार पत्र समूह का आभार व्यक्त किया है तथा संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
