अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सागर का समर्पण दिवस कार्यक्रम संपन्न।
आशीष जैन सागर /7354469594 – अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के वार्षिक कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस पर समर्पण दिवस कार्यक्रम का आयोजन महाकौशल प्रांत जिला सागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूरे विश्व के युवाओं के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृतांत और उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगो पर प्रांत सचिव डा संदीप श्रीवास्तव ने मुख्य आतिथ्यी के रूप में प्रकाश डाला। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृत्त और शिकागो धर्म संसद यात्रा सहित उनके विचारों की जानकारी दी । जिला सचिव नलिन जैन ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों की चर्चा की वा संगठन चलाने हेतु समर्पण के स्वरूप और आवश्यक पर प्रकाश डाला।
जिला अध्यक्ष श्रीराम साहू के नेतृत्व में समर्पण दिवस मनाकर सभी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया बताया गया की समाजसेवी संगठनों में समर्पण का क्या महत्व है तन,मन,धन अर्पण करके ही संगठन को मजबूती प्रदान की जाती है इस अवसर पर श्री अरूण दुबे, पत्रकार श्री मनीष गंगेले जी ,डा नितिन जैन प्राध्यापक, रामदीन कुर्मी, महेश विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश दुबे,सहित जिला सागर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।