प्रवीण पाठक देवरीकलाँ / गौरझामर – कोरोना से बचाव के संदर्भ में संचालित ” चलित किराना दुकान ” के प्रचार प्रसार हेतु शिक्षक राजेश सोनी गौरझामर द्वारा एक गीत के माध्यम से लॉकडाउन का पालन करते हुए , घर पर रहने का संदेश दिया गया । राजेश सोनी जो कि पेशे से शिक्षक हैं शिक्षा क्षेत्र हो या समाजसेवा का ये शिक्षक कभी पीछे नही रहे । अरुण दुबे बीएसी के मार्गदर्शन में शिक्षक रहते राजेश सोनी द्वारा नवाचार के माधयम से बच्चों को शिक्षा दी गई एवं जिला स्तर पर खूब वाहवाही भी लूटी। उसी तरह आज जब देश कोरोना जैंसी महामारी से जूझ रहा तब भी शिक्षक राजेश सोनी जी द्वारा नगर की सडकों पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु श्लोगन लिखे,लक्ष्मण रेखा खींचकर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई। राजेश सोनी ने गीत के माध्यम से लोगो को मार्क्स वितरण किये गये,लोगो को घर में रहने की सलाह तो कभी राशन बांटने में मदद के लिए तैयार।राजेश जी द्वारा एक गीत गाकर लोंगो को सोसल डिस्टेंस का पालन करने,घर से न निकलने आदि के लिए प्रेरित किया । नगर में राशन बांटने का यह गीत जन चर्चा का बिषय बना हुआ है ।जब राशन की गाडी घर घर पहुंचती है तो लोग राजेश सोनी बाली गाडी के नाम से पुकारने लगते हैं। राजेश सोनी जीे इसका श्रेय नायब तहसीलदार सुजाता विश्वकर्मा जी एवं अरुण दुबे बीएसी को देते हैं।।