SAGAR : बंडा में मास्क लगाने के बाद भी दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई कर रहे नगर पंचायत के कर्मचारी , दुकानदार एकजुट होकर करेंगे कलेक्टर से शिकायत।

भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – नगर परिषद बंडा के कर्मचारी और अधिकारी नगर के दुकानदारों को लगातार परेशान कर रहे हैं। कोरोना काल में जहां दुकानदारों को अपना जीवन निर्वाह करने के लिए महामारी की दौर में दुकानें खोलनी पड़ रही है वहीं बंडा नगर पंचायत के कर्मचारी मास्क लगाए दुकानदारों का भी चालान काट रहे है। नगर की गोंदिया दुकान के सामने कंप्यूटर फोटोकॉपी की दुकान खोल कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे नीतेश जैन ने नगर पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मास्क लगाने के बाद भी ₹100 का चालान काटने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मैं अपनी दुकान में मास्क लगाकर बैठा हुआ था नगर पंचायत कर्मचारी आए और बोले कि यह लो 100 रुपयों की रसीद और पैसे दो। मैंने कहा कि मैं मास्क लगाए हूं तो आप रसीद कैसे काट रहे हैं। वही कर्मचारियों ने रसीद में किसी अन्य व्यक्ति का नाम लिखकर रसीद दी एवं न लेने पर नगर पंचायत के कर्मचारी पुलिस में कार्रवाई करने की धमकी दी । इस संबंध में भूमिका भास्कर संवाददाता के द्वारा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सुनेरे को बार-बार कॉल करने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
