Hoshangabad : बाचावानी के स्वयं सेवको ने आंजन नदी किया बोरी बंधान


राजपाल यादव बनखेड़ी – जल संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुए स्व. मारूति राव जोशी स्मृति लोक न्यास के निर्देशन में बाचावानी के स्वयंसेवको ने आंजन नदी रजोला पर किया बोरी बंधान कार्य प्रारंभ किया जिसमें क्षेत्र के सभी समाजिक संघठन उपस्थित हुए। बंधान में एक हजार बोरीओं का प्रयोग कर बंधान बनाया गया। समाजिक संघठनों की पहल क्षेत्र अनेक जगह नदियों पर बोरी बंधान का कार्य किया जा रहा है। अंजनी नदी पर बोरी बंधान से बहुत अधिक पानी को भूमिगत किया जा सकता है। क्षेत्र कृषि पर निर्भर है और कृषि के लिए पानी की आवश्यकता वर्ष भर होती है क्योंकि अब हम वर्ष में तीन फसलों को लेते हैं । फसलों की खिंचाई लगभग पूरी तरह नलकूपों पर ही निर्भर हो गई है जिससे हम लोग भूमिगत जल का उपयोग कर रहे हैं ऐसे में जल स्तर नीचे की ओर जा रहा है। अब हमारा यह दायित्व होना चाहिए नदियों पर बोरी बंधान करके नदियों के जल को भूमिगत किया जा सकें जिससे जल का स्तर समान बना रहे। स्व. मारूति राव जोशी स्मृति लोक न्यास के निर्देशन में नदियों पर बोरी बंधान का कार्य निरंतर चल रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!