जोबट में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के समय एएनएम प्रेग्नेंट महिला की मौत, पति ने लगाया अस्पताल प्रबंधक पर आरोप
जितेंद्र वर्मा अलीराजपुर – जोबट में कल रात उंडारी में कार्यरत एएनएम रेशम डावर की निजी मिशन अस्पताल जोबट में प्रेगनेंसी पीरियड पूरा होने पर अस्पताल में अपने पति सुनील डावर के साथ गई थी जहां पर उसे एडमिट किया गया एवं कुछ इंजेक्शन एवं दवाई लगाने के बाद अचानक तबीयत खराब होने लगी जिसके चलते महिला गायनिक डॉक्टर गुंजा ठाकुर ने ऑपरेशन करने के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी ऐसी स्थिति में स्वस्थ बच्चे को जन्म दे कर खुद काल के ग्रास में चली गई !!पति ने लगाए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप – एएनएम के पति सुनील डावर ने निजी चिकित्सालय मिशन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मे अपनी पत्नी को कल दिखाने ले गया था फिर उन्होंने एडमिट करने को कहा मैने रात में एडमिट करवाया उसके बाद वह उसे के बाटल लगाई गई जिसके बाद मेरी पत्नी की हालत बिगड़ने लगी और स्वस्थ महिला कि अचानक मौत होना अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है
रेशम डावर हमारे विभाग में कार्यरत थीं मेरी जानकारी अनुसार वह हार्ड पेशेंट संबंधी बीमारी भी थी जिसका ईलाज दहोत में चल रहा था जिसकी मौत की जांच के लिए जिले से विभागीय कमेटी बनाई जाएगी और वह जांच करेंगी
डॉ विजय बघेल बीएमओ जोबट