सरेखो के दबंगों से परेशान होकर दलित परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु ।
भूूूूूमिका भास्कर संवाददाता सिरोंज – सरेखो के दबंगों से परेशान होकर तोफान सिंह अहिरवार ने सिरोंज तहसील में आकर एसडीएम महोदया अंजली शाह को आवेदन सौंपा है जिसमें उन्होंने इच्छा मृत्यु की मांग की है ।तूफान सिंह का आरोप है कि गांव के दबंग शिवोम शर्मा,महेश शर्मा,हरिशंकर शर्मा, अमित शर्मा,अभिषेक शर्मा द्वारा बोला जा रहा है कि तुम नीची जाति के हो दलित हो तुम खेती नहीं कर सकते और गंदी गंदी गालियां दी गई जब पत्नी ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी उपरोक्त लोगों ने मारपीट की और गालियां दी। तूफान सिंह अहिरवार का आरोप है कि जब मैं अपने खेत पर गेहूं लेकर बोने गया तो उपरोक्त लोग पहुंच गए और मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करके मुझे वहां से भगा दिया एवं गेहूं जो मैं वोने गया था। वह फेंक दिए जब मैं इस मारपीट की शिकायत लेकर थाना मुगलसराय गया तो वहां पर मेरी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई।पीड़ित परिवार की मांग है कि या तोमेरा खेत उपरोक्त लोगों से बुवाया जाए या फिर उपरोक्त लोगों पर हरिजन एक्ट की कार्यवाही की जाए।