रेल ट्रैक पर फंसी कार से टकराई ट्रेन, जान बचाकर भागा चालक, कार के परखच्चे उड़े

राहुल उपाध्याय कटनी। कटनी-सतना रेल खंड में 13-14 दिसंबर की दरम्यानी रात लमतरा रेलवे फाटक पर बने रेल ट्रैक को पार करते समय एक कार रेल पटरी के बीच में फंस गई। इसी बीच सतना से कटनी की ओर आ रही एक ट्रेन रेल ट्रैक पर खड़ी कार से टकरा गई।
जिसके कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि कार के रेल ट्रैक में फसने के बाद कार में सवार सभी लोग कार छोड़ कर भाग गए थे, लिहाजा किसी प्रकार की किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।
इस मामले में आरपीएफ ने कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया की रेल फाटक लमतरा को पार करने के लिए ओवर ब्रिज बनाया गया है। बावजूद इसके कर सवार रेल फाटक के पास बनी रेल पटरियों को पार कर रहा था जो कि गैरकानूनी है।
रेल पटरियां पार करते समय कार रेल ट्रैक में फंस गई। कार के रैल ट्रैक में फंसने के बाद कार सवार सभी उतरकर भाग गए। इसी बीच उधना से जयनगर जाने वाली ट्रेन ने रेल ट्रैक पर खड़ी कार से टकरा गई। जिसके कारण कार के परखच्चे उड़ गए। क्षतिग्रस्त कार को आरपीएफ द्वारा जप्त कर लिया गया है। कार चालक खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
