किन्नरों का सम्मेलन : देवरी में देश भर से आ रहे किन्नर, पहले दिन चावल रस्म का हुआ आयोजन।
भूमिका भास्कर संवाददाता देवरीकलां।शहर में आयोजित किन्नरों के राष्ट्रीय सम्मेलन अब शबाब पर आने लगा है। यह सम्मेलन धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है। रविवार शाम से सम्मेलन में आयोजनों की शुरुआत हुई। किन्नरों ने गरबारास कर सम्मेलन में चार-चांद लगा दिए।सम्मेलन के लिए देश-प्रदेश के किन्नर साथियों को बुलावे के लिए घर-घर जाकर पीले चावल रखे आयोजन की पत्रिका देते हुए आंमत्रित किया गया है। यह आयोजन एक पखवाड़े तक चलेगा। शहर में कई वर्षो बाद किन्नर सम्मेलन होने जा रहा है। सम्मेलन में बड़े व प्रदेश के शहरों के किन्नर देवरी में एकत्र होने जा रहे है। किन्नरों के कार्यक्रम में किन्नरों के रीति-रिवाज के अनुसार विधिवत कई आयोजन होंगे। पूरा माहौल शादी जैसा हो रहा है। प्रतिदिन नाच-गाना किया जा रहा है। आयोजन में खास आकर्षण का केन्द्र अंतिम दिन निकलने वाली कुंभ कलश यात्रा रहेगी। जिसमें हजारों की तादाद में किन्नर बैण्ड-बाजों के साथ चल समारोह के रूप में शामिल होंगे।
देवरी की खुशहाली का कामना होगी
आयोजनकर्ता किन्नर गोलू हाजी नायक ने बताया कि देवरी शहर के रहवासियों की सुख-समृध्दि व खुशहाली की कामना की जाएगी।