पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, गांधी मंदिर में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
भूमिका भास्कर संवाददाता देवरीकलां।पुलवामा में शहीद हुए जवानों का श्रद्धांजलि सभा गांधी मंदिर में किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रवीण पाठक द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सभी उपस्थित लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी रजक समाज के दो शहीद हुए जवानों के लिए रजक समाज के लोगों ने भी श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया श्रद्धांजलि सभा में प्रवीण पाठक ने कहा कि आज का दिन शहादत का दिन भी है इस दिन भगत सिंह सुखदेव,से राजगुरु के लिए फांसी की सजा भी सुनाई गई थी इस कार्यक्रम में यशवंत रजक शिक्षक, सुधीर श्रीवास्तव एडवोकेट,अनिल ढिमोले,जी आर चौहान, नितिन ठाकुर, प्रवीण पाठक जुगल चौबे ,कुलदीप नामदेव ,राजू दीक्षित मोहन रैकवार, नसीम खान सहित उपस्थित रहे