प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह राजपूत ने ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों मे किया दौरा|
Subscribe to our newsletter!
अभिषेक दुबे राहतगढ़/ नरयावली 12 मार्च को ओला वृष्टि के साथ तेज बारिस से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज जिले के राहतगढ़ तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआयना किया।
श्री राजपूत ने जिले के मुगरयाऊ, जमुनिया हाट, मसुरयाई, बेरखेरी और बिचपुरी आदि ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से गेहूं और चने को हुये नुकसान को देखा।
उन्होंने इन ग्रामों मे किसानों के साथ चर्चा की और किसानों को आश्वस्त किया उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां पर फसलों को नुकसान पहुंचा है,वहां पर नुकसान का सर्वें कर क्षतिपूर्ति, राहत राशि दिलाई जायेगी, आगे उन्होंने किसानों से कहा कि वह चिंता न करें, मप्र की शिवराज सरकार किसानों से साथ है।